Pushpam Priya Chaudhary प्लुरल्स (Plurals) की प्रेसिडेंट हैं । एक ही दिन में Newspaper में बड़ा सा Advertise लगाकर अपने आप को सीएम की उम्मीदवार घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी के बेटी हैं | इन्होंने कैरियर की शुरुआत लाखों रुपए की एडवर्टाइज लगा कर किया | इस एडवर्टाइज पहले शायद ही इनके माता-पिता के अलावा कोई जानता होगा |
Pushpam Priya Chaudhary Wikipedia Bio
Table of Contents
Pushpam Priya Chaudhary Education/ शिक्षा
Pushpam Priya ने Development Studies मै Masters किया University of Sussex से | उनकी शुरुआती शिक्षा के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है |
Information:
Pushpam Priya Age: -/- Pushpam Priya wikipedia :
Pushpam Priya Contact/Website : Pushpam Priya https://www.pushpampc.com/president.aspx\
Pushpam Priya Chaudhary Social media accounts :
Youtube biogreaphy of Pushpam Priya :
Pushpam Priya Twitter:
Pushpam Priya Chaudhary Instagram :
Priya on Facebook:
Pushpam Priya Interview/Speech:
Pushpam Priya Chaudhary Interview /Speech
Plurals Party कि सरकार बनने के बाद बिहार में कौन-कौन से बदलाव आ सकते हैं ?
अगर Plurals party की सरकार बिहार में बनती है तो बदलता हुआ बिहार हमें देखने को मिल सकता है । पिछले 30 सालों से बिहार में RJD और JDU का सरकार था परंतु बिहार में कोई भी उन्नति नहीं हो पाए सब के सब मंत्री घूसखोर, चोर निकले। आज बिहार के छात्रों को अन्य शहर अथवा राज्य जा कर पढ़ाई करनी पड़ती है। इसका कारण आप जानते ही होंगे क्योंकि बिहार में अच्छे एजुकेशन सिस्टम ना होने के कारण ही ऐसा लोगों को करना पड़ता है। सिर्फ एजुकेशन सिस्टम ही नहीं बल्कि बिहार में ना ही कोई कार खाना है हैं जहां लोगों को मजदूरी मिल सके । लोग काम ढूंढने के लिए भी अन्य राज्यों का दौरा करते हैं और इसका जवाब तो आपको इस लॉकडाउन के पीरियड में मिल ही गया होगा।
महत्वपूर्ण कार्य जो plural party कर सकती है??
1. बिहार में एजुकेशन स्तर को और भी अच्छा किया जाएगा।
2. मजदूरों के लिए रोजगार का अवसर बढ़ाया जाएगा।
3. कई तरीके के नए कारखाने खुल सकते हैं।
4. बिहार की उन्नति बहुत तेजी से होने लगेगी।
पिछले 30 सालों में हमने कई पार्टियों का समर्थन किया है , अब हमें फिर से एक नई पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो हमारे भलाई में सोचती हो और वह पार्टी सिर्फ और सिर्फ Plural Party ही है। जनता से अपील है कि आप लोग इस पार्टी का समर्थन करें और पुष्पम प्रिया जी का प्रयास को सफल बनाएं ताकि बिहार का स्वरूप बदल जाए और बिहार भी उन्नति वाले राज्यों में शामिल हो जाए।
Want to work with you
I’m also want be a part of your party for developing of our states Bihar…..👏👏👏